लकड़का में आगयुक्त धुआं निकलने से दहशत

Advertisements

लकड़का में आगयुक्त धुआं निकलने से दहशत

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के कतरास-चैतुडीह कोलियरी के बंद पड़े लकड़का नौ नंबर चानक के समीप स्थित मुहाना से  आगयुक्त धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। इस घटना से आसपास रहने वाले ग्रामीणों में दहशत कायम हो गया है। घटनास्थल के आसपास लगभग डेढ़ हजार की आबादी निवास करते हैं। धुआं निकलने से आसपास का इलाका धुंध और दुर्गंध से भर गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कई दिनों से भूमिगत कोयला परतों में आग सुलग रही थी, जिससे काला घना धुआं निकल रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि घरों में धुआं भर जाने से बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी सूचना बार-बार देने के बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अगर आग का दायरा बढ़ा, तो नदी किनारे बसा पूरा इलाका खतरे में पड़ सकता है।
ग्रामीणों ने बीसीसीएल अधिकारियों और जिला प्रशासन से तत्काल निरीक्षण कर  धुआं पर नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में फैलते खतरे को समय रहते रोका जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top