झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने की आवंटन की मांग
डीजेन्यूज गिरिडीह : झारखंड माध्यमिक शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने तत्काल वेतन आवंटन की मांग की है। इस बाबत संघ के प्रदेश महासचिव गंगा प्रसाद यादव ने माध्यमिक शिक्षा झारखंड, रांची के निदेशक को एक पत्र प्रेषित किया है। इस पत्र में राज्य के सभी कोटि के माध्यमिक शिक्षकों के आवंटन के की मांग की है ।इसमें कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षकों का वेतन भुगतान आवंटन के अभाव में 2 माह से बंद है जिसके कारण माध्यमिक शिक्षकों को घोर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अल्पसंख्यक शिक्षकों का त्योहार भी चल रहा है। बैंक लोन के किस्त का भुगतान बंद है, नए सत्र में बच्चों को पुस्तक खरीदने एवं विद्यालय फीस आदि का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है। समस्याओं के कारण शिक्षक/कर्मचारी परेशान हैं।