Advertisements






तिसरी पुलिस ने निकाली ‘रन फॉर यूनिटी’ रैली

डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर तिसरी पुलिस ने “रन फॉर यूनिटी” अभियान चलाया। यह रैली तिसरी थाना से शुरू होकर गम्हरियाटांड़ चेकनाका तक गई और फिर वापस थाना परिसर पहुंचकर समाप्त हुई।
कार्यक्रम में तिसरी थाना प्रभारी रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर रोहित कुमार, तिसरी मुखिया किशोरी साव, पंचायत समिति सदस्य संतोष गुप्ता, प्रेम अग्रवाल तथा खरखरी पंचायत समिति की माला सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था।
