


राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्लोगन-पोस्टर प्रतियोगिता आज
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):राष्ट्रीय एकता दिवस पर एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देगा मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा। शाखा के पदाधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को
पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता के साथ विद्यार्थियों को एकता की शपथ दिलाई जाएगी।
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर यह आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में पोस्टर और प्रभावशाली स्लोगन के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता का संदेश समाज तक पहुँचाया जाएगा।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन-तीन प्रतिभागियों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक हितेन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह वर्ष देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का भी प्रतीक है। मंच इस अवसर को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश के साथ विशेष रूप से मना रहा है। इसके साथ ही, मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा द्वारा किड्स गार्डन स्कूल में शुक्रवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी, जिससे बच्चों में देशभक्ति, सहयोग और एकता की भावना सुदृढ़ हो।
