रेल मंत्री का आश्वासन खोखला साबित हुआ:  ब्रजेंद्र सिंह

Advertisements

रेल मंत्री का आश्वासन खोखला साबित हुआ:  ब्रजेंद्र सिंह

डीजे न्यूज, धनबाद: प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  दिवाली के पहले देश की जनता को आश्वस्त किया था की दिवाली और छठ में आने -जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की इस बार कठिनाई नहीं होगी। दिवाली और छठ पर्व पर देश के प्रमुख शहरों  के स्टेशनों पर जिस कदर भीड़ उमड़ी उसे रेलवे संभाल नहीं पाई और लोग शौचालय में खड़े होकर यात्रा करने के लिए मजबूर हुए। अभी लोक आस्था का महा पर्व छठ समाप्त हो चुका है। यात्रीगण अपने अपने गंतव्य स्थानों तक जाने के लिए परेशान हो रहे है, लेकिन किसी भी ट्रेन में उन्हें जगह नहीं मिल रही है। यहां तक की हवाई जहाज में पटना, रांची से दिल्ली ,बेंगलुरु और मुंबई का किराया 21000 तक चला गया है। आखिर रेल मंत्री झूठा आश्वासन क्यों दिए। उन्होंने कहा था कि देश भर में 12 000 अतिरिक्त रेल गाड़ियां चलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और हर साल की भांति के इस बार भी यात्रीगण सीढ़ियों पर बैठ कर, लटक कर और यहां तक की शौचालय में भी खड़े होकर यात्रा करने के लिए मजबूर हुए। ऐसी स्थिति में रेल मंत्री से मांग करता हूं की अभी से अगले साल के लिए प्लानिंग करें ताकि यात्रियों को असुविधा नहीं हो । साथ-साथ यह भी  मांग करता हूं कि धनबाद से दिल्ली ,मुंबई, और बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाए। यहां के यात्रीयों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कई बरसों से जनता के द्वारा यह मांग उठाई जा रही है लेकिन रेल मंत्रालय के द्वारा केवल आश्वासन ही मिलते आ रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top