


बड़ादाहा पंचायत के रोजगार सेवक की पिटाई,
बदमाशों ने मोबाइल छीनने का किया प्रयास
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बड़ादाहा पंचायत भवन से सांवलापुर बस्ती की ओर जाने वाली सड़क पर बुधवार की शाम बाइक सवार तीन युवकों ने साइकिल सवार संजय शाह की मोबाइल छीनने का प्रयास किया। असफल होने पर युवकों ने संजय की जमकर पिटाई कर दी। लोगों को आता देख तीनों युवक अपनी बाइक को वहीं छोड़कर भाग निकले।  भुक्तभोगी संजय बलियापुर प्रखंड कार्यालय में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं। वह बड़ादहा पंचायत भवन में अपनी ड्यूटी पूरी कर साइकिल से सावलपुर बस्ती के रास्ते अपने घर रंगामाटी जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों में से एक ने संजय के हाथ से मोबाइल झपट लिया। उस समय संजय मोबाइल से बात करते हुए साइकिल चला रहे थे। मोबाइल छीनने के दौरान संजय साइकिल से गिर पड़ा। उसने युवकों का विरोध किया तो इसकी पिटाई कर दी गई।  हल्ला करने पर अगल-बगल के लोगों को उधर आता देख बाइक पर सवार तीनों बदमाश  अपनी बाइक को व संजय के मोबाइल को वहीं छोड़ भाग निकला।
घटना के भुक्तभोगी ने बलियापुर थाना में लिखित शिकायत दी है। उनका इलाज बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया।
बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवकों द्वारा छोड़ी गई बाइक को जप्त कर थाना ले आई है। पुलिस तीनों बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
