

























































नहाय-खाय के साथ भगवान भास्कर की आराधना के महापर्व छठ शुरू

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): भगवान भास्कर की आराधना के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शनिवार को शुरू हुआ। रविवार को खरना पूजन के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। सोमवार शाम डूबते सूरज तथा मंगलवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाएगा।
इस महापर्व के चार दिन भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा-अर्चना की जाती है।
तिसरा व आसपास इलाकों में चार दिवसीय छठ पुजा के पहले दिन शनिवार को लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, घनुडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार, शंकर सिंह, उमाशंकर पाण्डेय, कुंदन , कुणाल, रेखा भट्ट, झून्नू देवी आदि गोल्डन पहाड़ी में प्रसाद ग्रहण किया एवं माता रानी से आशीर्वाद लिया। गोल्डन पहाड़ी के नए क्वार्टर में सबसे पहले छठ व्रती प्रेमशिला देवी की ओर से कद्दू भात प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि चार दिनों तक यह त्यौहार चलेगा। रविवार को लोहंडा अर्थात खरना का कार्यक्रम है। इस स्थान पर सैकड़ो लोग आकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। सोमवार संध्या डूबते सूरज को अर्घ्य एवं मंगलवार सुबह उगते सूरज भगवान को अर्घ्य दिया जाता है।



