
समस्या का समाधान नहीं होने पर पंचायत सहायक देंगे धरना
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): बाघमारा प्रखंड के पंचायत सहायक संघ ने प्रखंड कार्यालय में पत्र देकर समस्या समाधान करने की मांग की है। ऎसा नहीं होने पर परिजनों के साथ प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देने की चेतावनी दी है। पत्र में कहा है कि पंचायत सचिवालय को सुदृढ़ करने के लिए पंचायत सहायक का चयन किया जाना है। विभागीय संकल्प और राज्य सरकार के द्वारा निर्गत पत्र में साफ साफ लिखा गया है की पंचायत सहायक में उन्हीं को चयनित करना है जो पूर्व में पंचायत स्वयं सेवक के रूप में कार्यरत हैं। विभागीय पत्र को दरकिनार कर कुछ पंचायतों में वैसे लोगों का चयन कर लिया गया है जो स्वयं सेवक नहीं हैं। कुछ पंचायतों में ग्राम सभा हुआ पर इसकी जानकारी वहां के स्वयं सेवकों को ही नहीं दी ग ई। पत्र में संघ के मनोज सेन, अरशद मोहम्मद, समीरूद्दीन अंसारी, अनुराग गुप्ता, मुकेश रवानी, शिवकुमार तिवारी, लक्ष्मण कुमार, उपेंद्र महतो, मानिक रजक, श्यामलाल महतो, सुदामा दुबे, शोभा देवी, सोनी देवी आदि के हस्ताक्षर है।