डीसी ने की सभी कोषांगों की समीक्षा
डीसी ने की सभी कोषांगों की समीक्षा
डीजे न्यूज, धनबाद :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने सभी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) तथा कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी कोषांगों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उन्होंने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से कार्य सूची तैयार रखने तथा कार्मिक कोषांग को मतगणना के लिए दक्ष कर्मियों का चयन करने, पोलिंग पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मतगणना के लिए चयनित कर्मियों को बेहतरीन प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।
त्रुटिरहित चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रखंड से निपुण कर्मियों का चयन पर उन्हें प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में रूट चार्ट, डिस्पैच, सामग्री, विधि व्यवस्था, प्रेक्षक, व्यय, मतपत्र, पीडब्ल्यूडी वोटर (परसन विथ डिसएबिलिटी), मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर, रैंप सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, डीपीओ महेश भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत सिंह, डीटीओ ओम प्रकाश यादव, डीएसई इंद्र भूषण सिंह, डीईओ प्रबला खेस, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, डीआईओ सुनीता तुलस्यान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।