



5 नवंबर से आरएसएस का गृह संपर्क अभियान

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): राम जानकी मंदिर नया श्यामबाजार में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक हुई। बैठक में संघ शताब्दी वर्ष के तय 7 कार्यक्रमों में आगामी कार्यक्रम ‘गृह संपर्क योजना’ को लेकर चर्चा की गयी !
कार्तिक पूर्णिमा अर्थात 5 नवंबर से संघ के कार्यकर्ता टोली बनाकर घर-घर संपर्क करेंगे और संपर्क का मध्यम संघ साहित्य एवं पत्रक रहेगा । पत्रक का शीर्षक रहेगा आओ बनाएँ समर्थ भारत। पत्रक नि:शुल्क घर-घर देना है जिसमें संगठन और सेवा के 100 वर्ष, संघ स्थापना, व्यक्ति निर्माण की कार्यपद्धति, संघ कार्य का विस्तार, सेवा कार्य, पंच परिवर्तन का विषय- सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्व आधारित जीवन एंव नागरिक कर्तव्य बोध। साथ ही पत्रक में समाज के बीच काम करने वाले सज्जन शक्ति एवं संगठनों से कुछ आह्वान किया गया है, उस विषय को भी उसमें अंकित किया गया है !
मौके पर संघ के धनबाद विभाग सह कार्यवाह पंकज सिंह ने कहा कि ‘संघ संघर्ष से समर्थन की ओर बढ़ते हुए 100 वर्ष की लंबी यात्रा पार कर चुका है। जहां संघ का कभी उपहास, विरोध होता था अब समाज का पूरा समर्थन मिलने लगा है । आज संघ से समाज को अपेक्षाएं बढ़ी है पर समाज के बीच रहने वाले कुछ लोग जो संघ को ठीक से नहीं जानते फिर भी समाज के बीच संघ के बारे में भ्रम उत्पन्न कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास करते हैं। वैसे लोग संघ साहित्य की जानकारी लेंगे, संघ के करीब आने का प्रयास करेंगे तो उनकी बची खुची दुविधाएं दूर होगी और उनका भी समर्थन आगे मिलने वाला है क्योंकि संघ की दृष्टि में राष्ट्र प्रथम है और देश हित को छोड़कर संघ कभी भी किसी चीज से समझौता कर नहीं सकता।
बैठक में मंदिर के संचालक राम जी रवानी, नगर कार्यवाह चंदन गुप्ता, सह कार्यवाह छोटू गुप्ता के अलावे चार बस्तियों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
