Advertisements



सोहराय पर्व की धूम
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): सोमवार की रात सोहराय के मौके पर क्षेत्र की विभिन्न गांवों में गाय जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  लोगों ने सामूहिक रूप से मांदर- ढोल- नगाड़े के साथ चाचर गीत गाते हुए घर घर जाकर गाय जागरण आयोजित किया तथा गौ माता की पूजा की गई । मंगलवार को लोगों ने पारंपरिक विधि विधान के साथ गोहाल पूजा किया। इस दौरान घर आंगन को चोक चंदन से सुसज्जित किया तथा अपने गाय बैलों को धान की बाली से बने मड़वल ( माला) पहना कर परंपरागत ढंग से गौ माता की पूजा अर्चना की।  सोहराय को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। बुधवार को इस पर्व के महत्वपूर्ण बरद खूंटा का  आयोजन किया जाएगा।
