डीआरएम ने यात्रियों से किया अमृत संवाद

Advertisements

डीआरएम ने यात्रियों से किया अमृत संवाद

डीजे न्यूज, धनबाद: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को धनबाद स्टेशन के साउथ साइड स्थित रेल कोच रेस्टोरेंट से धनबाद रेलवे स्टेडियम तक वॉकथॉन का आयोजन किया गया। वॉकथॉन का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक  अखिलेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में धनबाद नगर आयुक्त, समाजसेवी तथा मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। वॉकथॉन के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने धनबाद स्टेशन पर यात्रियों से अमृत संवाद किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जानकारी दी तथा उनसे सुझाव आमंत्रित किए, ताकि रेलवे सेवाओं में और अधिक सुधार किया जा सके।
कार्यक्रम के समापन पर धनबाद रेलवे स्टेडियम में पौधारोपण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक ने सम्मानित किया तथा चयनित कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर सघन सफाई अभियान भी चलाया गया तथा यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने स्वच्छता शपथ दिलाई, जिसमें सभी ने अपने आस-पास, मोहल्ले एवं कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाने की शपथ ली।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top