

गर्ल्स डे पर उपायुक्त पहुंचे मातृत्व शिशु अस्पताल, मरीजों से भेंट कर बांटे गिफ्ट पैकेट
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने गर्ल्स डे के उपलक्ष्य में शनिवार को मातृत्व शिशु अस्पताल, चैताडीह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की।
उपायुक्त ने मरीजों के बीच गिफ्ट पैकेट्स का वितरण करते हुए कहा कि “स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं को आमजनों तक सुगमतापूर्वक पहुंचाना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है।”
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में बेड की स्थिति, साफ-सफाई, संसाधनों की उपलब्धता आदि का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं सुलभ बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि वे मरीजों के प्रति संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं ताकि प्रत्येक मरीज को बेहतर उपचार और सम्मानजनक व्यवहार मिल सके।
