

विद्युत प्रवाह के चपेट में आने से गई है घर के तीन सदस्यों की जान,
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा,
जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ न्यू साइडिंग एक नंबर में मिली थी पति-पत्नी और बच्चा का शव
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): धनबाद जिले के जोगता थाना अंर्तगत सिजुआ न्यू साइडिंग एक नंबर में मंगलवार रात राजा अंसारी (27 वर्ष), उसकी पत्नी अमीना खातुन (20 वर्ष) तथा तीन वर्ष का मासूम मायरा का शव घर पर ही मिला था। तीनों की मौत विद्युत प्रवाह के चपेट में आने से हुई है। बुधवार को एसएनएमएमसीएच धनबाद में तीन शव का पोस्टमार्टम होने के बाद यह खुलासा हुआ है। मृत अमीना तथा मासूम मायरा का हाथ जला हुआ पाया गया, जबकि राजा के शरीर में जलने का कोई निशान नहीं था। कयास लगाया जा रहा है कि पत्नी और बच्चा के करंट की चपेट में आने की घटना को देख राजा भी उसके चपेट में आ गया।
मालूम हो कि मंगलवार रात तीनों का शव घर पर ही पाए जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक राजा सिजुआ न्यू साइडिंग एक नंबर में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चा के साथ रहता था। तेतुलमुड़ी में उसका गांव है। कुछ ही पहले ही वह परिवार के साथ यहां रहने आया था। पेशे से वह दैनिक मजदूर था। इधर पुलिस ने मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर यूडी कांड अंकित किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जोगता थानेदार पवन कुमार ने बताया कि बिजली के चपेट में आने से तीनों की मौत हुई है।
