

गिरिडीह में दुर्गापूजा के दौरान शांति व सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
डीसी ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर किया मंथन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर नगर भवन में उपायुक्त-सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी तैयारियों की जानकारी दी। संवेदनशील स्थलों की पहचान कर ली गई है और पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा चुका है।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि
सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
पंडालों में हेल्प डेस्क, उचित लाइटिंग और एंट्री-एग्जिट की स्पष्ट व्यवस्था हो।
पंडालों के समीप वाहन पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहे।
सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और आग से बचाव के लिए फायर सेफ्टी की पूरी तैयारी रहे।
बिजली के लटकते तारों को ठीक किया जाए तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट/मैसेज पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान पूरे जिले में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। कंट्रोल रूम संचालित होगा और अग्निशमन विभाग पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेगा। उन्होंने पूजा समितियों को पानी व बालू की व्यवस्था रखने का निर्देश भी दिया। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने बिजली, पानी और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, सभी एसडीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्य और समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
