Advertisements



तीन हजार असाक्षरों ने दी परीक्षा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा रविवार को विभिन्न सरकारी विद्यालयों में आयोजित किया गया। इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षर सम्मिलित हुए।  50 स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में करीब 3 हजार असाक्षरो ने परीक्षा दी। शिक्षा विभाग के बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद ने बताया कि यह परीक्षा पूर्वाहन 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रीना कुमारी, बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद, संकुल संसाधन कर्मी साधन मंडल, माथुर रवानी, तारिणी रवानी, महेश प्रसाद, सौरभ कुमार, दीपचंद महतो, निर्मल कुमार सिंह रहे।
