रेल मंत्री ने यात्री सुविधाओं और स्वच्छता पर दिया जोर 

Advertisements

रेल मंत्री ने यात्री सुविधाओं और स्वच्छता पर दिया जोर 

डीजे न्यूज, नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वार रूम में आकर प्रयागराज क्षेत्र से चलाई जा रही नियमित एवं विशेष गाड़ियों के परिचालन से संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त की । उन्होंने प्रयाग क्षेत्र के सभी स्टेशनों एवं सर्कुलेटिंग एरिया में उपलब्ध यात्री सुविधाओं के कुशल प्रबंधन करने संबंधी निर्देश सभी स्टेशन प्रबंधकों को दिए। साथ ही वार रूम में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रयागराज क्षेत्र में लगाए गए सभी 1200 कैमरे के फीड की बारी-बारी से जांच करते रहें और आवश्यकतानुसार जरूरी कार्रवाई करें ताकि संगम स्नान के लिए आने वाले यात्रियों और वापस अपने-अपने शहर-गॉंव की ओर जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया की भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की और निर्देश दिया कि होल्डिंग एरिया की व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त बनाए रखा जाए। कलर कोडेड होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाने पर मेला स्पेशल विशेष गाड़ी का परिचालन करें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top