

बेतरतीब पार्किंग विवाद में मारपीट, मोहल्ले में तनाव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह-पचंबा मुख्य मार्ग के किनारे संचालित द प्लेटिनम जिम के बाहर गुरुवार की देर शाम बेतरतीब पार्किंग को लेकर विवाद बढ़ गया। मोहल्ले वालों द्वारा विरोध जताने पर जिम के युवकों ने बोड़ो निवासी फाइनेंसकर्मी जितेंद्र कुमार के साथ मारपीट कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के सैकड़ों लोग आक्रोशित होकर जिम के बाहर जुट गए और करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया। स्थिति तनावपूर्ण होती देख पचंबा थानेदार राजीव कुमार और नगर थानेदार ज्ञानरंजन पुरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मारपीट में शामिल दो आरोपित युवकों को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया, लेकिन इसके बावजूद जिम के बाहर लोगों की भीड़ देर तक बनी रही और माहौल तनावपूर्ण रहा।
