

जामताड़ा को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सभी के परस्पर सहयोग की जरूरत : उपायुक्त
पोषण रैली एवं जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाई
डीजे न्यूज, जामताड़ा : समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा रवि आनंद , पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार ने गुरुवार को राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितम्बर -16 अक्टूबर) कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी का आंगनवाड़ी सेविकाओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस दौरान उपायुक्त ने पोषण रैली एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कार्यक्रम में लगाए पोषण स्टॉल का निरीक्षण किया एवं केक भी काटा। साथ ही उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी ने गोद भराई एवं अन्नप्राशन (मुंह जूठी) रस्म को कराया साथ ही सेल्फी प्वाइंट का अवलोकन किया एवं हस्ताक्षर अभियान में भाग लेते हुए पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सही पोषण से ही झारखण्ड सुपोषित एवं सशक्त बनेगा : उपायुक्त रवि आनंद
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य थीम अनीमिया की रोकथाम, बच्चों वृद्धि निगरानी, पोषण भी पढ़ाई भी को फोकस करने एवं एक पौधा मां के नाम है। पोषण माह के सफल कार्यान्वयन के लिए सबों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था से ही बच्चों का विकास शुरू हो जाता है। अगर मां पौष्टिक पोषणयुक्त आहार लेती है स्वस्थ है तो बच्चे स्वस्थ होंगे, अगर ऐसा नहीं है तो बच्चे कुपोषित होंगे।अगर गर्भावस्था के दौरान ही माताओं का ख्याल रखा जाए तो निश्चित ही बच्चे भी स्वस्थ होंगे। हमें माताओं के साथ साथ बच्चियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आजकल महिलाओं और बच्चियों के खून में आयरन की कमी एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इसके वजह से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से उन्हें जूझना पड़ता है। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के जरिए उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्य किए जा रहे हैं। हमें साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। पोषण माह में सही पोषण की जानकारी घर घर तक पहुंचाएं ताकि जामताड़ा के कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें ठीक करें एवं आने वाले समय में जामताड़ा कुपोषण मुक्त बन सके। वहीं उन्हें आंगनवाड़ी सेविकाओं की जिम्मेवारी है कि उनके पोषक क्षेत्र के गर्भवती/धात्री महिलाओ सहित उनके सेंटर पर आने वाले बच्चों को सही और उचित पोषण कैसे मिले, इस विषय पर प्रकाश डाला। कहा कि सही पोषण को अपनाकर ही हमारा झारखण्ड सुपोषित एवं सशक्त बनेगा।
सही पोषण की कमी से लोग बीमारियों से कुपोषण से जूझ रहे : एसपी राजकुमार मेहता
पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने बच्चों के पोषण, खान पान एवं महिलाओं और किशोरियों के जीवन शैली पर अपने विचार व्यक्त को किया साथ ही सभी से मोटे अनाज एवं पोषण युक्त खाद्य सामग्रियों के सेवन को लेकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि सही पोषण की कमी से लोग बीमारियों से कुपोषण से जूझ रहे हैं, जिसका मुख्य कारण पौष्टिक और पोषण युक्त भोजन का सेवन नहीं करना एवं बाहरी वस्तुओं का खान पान है। वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ ने पोषण माह के दौरान की जानेवाली गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं के द्वारा पोषण प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन उपायुक्त द्वारा किया गया वहीं इस मौके पर 02 बच्चों का अन्नप्राशन एवं 03 धात्री महिलाओं की गोदभराई रस्म भी उपायुक्त एवं अन्य ने पूरी की। साथ ही उपायुक्त द्वारा सभी को पोषण शपथ दिलाया एवं मोमबत्ती जलकर ज्योति का संदेश दिया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता, वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
