अधिवक्ताओं के लिए नई सौगात : खूंटी, चाईबासा और चांडिल में बार भवन का शिलान्यास

Advertisements

अधिवक्ताओं के लिए नई सौगात : खूंटी, चाईबासा और चांडिल में बार भवन का शिलान्यास

डीजे न्यूज, खूंटी : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने खूंटी कचहरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में खूंटी, चाईबासा एवं चांडिल के प्रस्तावित बार भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान सहित न्यायाधीशगण भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले तीन वर्षों में राज्य के सभी जिलों में आधुनिक व सुव्यवस्थित बार भवन तैयार होंगे। इसके लिए 132.84 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने इसे न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जो अधिवक्ताओं को पेंशन, स्वास्थ्य बीमा और स्टाइपेंड की सुविधा प्रदान कर रहा है। सरकार न्यायिक आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने और अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान को लेकर कटिबद्ध है। कार्यक्रम में सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक राम सूर्या मुंडा, विधायक सुदीप गुड़िया, महाधिवक्ता राजीव रंजन, न्यायिक-अधिकारियों और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top