टाटा मोटर्स कर रहा हाइड्रोजन इंजन एवं इलेक्ट्रिक ट्रक का निर्माण

Advertisements

टाटा मोटर्स कर रहा हाइड्रोजन इंजन एवं इलेक्ट्रिक ट्रक का निर्माण

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मिल प्रगति की दी जानकारी
डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को उनके आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लि के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारियों ने टाटा मोटर्स लि द्वारा हाइड्रोजन इंजन एवं इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से संबंधित कार्य प्रगति की जानकारी दी। साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट से संबंधित कार्य योजना एवं अद्यतन गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया।
मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, ग्लोबल हेड-गवर्नमेंट पब्लिक अफेयर्स टाटा मोटर्स लि सुशांत चंद्रकांत नाईक, वाइस प्रेसिडेंट, ऑपरेशन विशाल बादशाह, प्लांट हेड टाटा कमिंस अनितेश मोंगा, गवर्नमेंट अफेयर्स टीम के कनिष्क कुमार, सिद्धार्थ बक्शी, जोकिम सलताना, फाइनेंस टीम के पंकज पटवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top