
गोविंदपुर के आमाघाटा जंगल में बेहोशी की हालत में मिली किशोरी, दुष्कर्म की आशंका
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर थाना अंतर्गत आमाघाटा जंगल में रविवार को एक अर्धनग्न किशोरी बेहोशी की हालत में मिली। ग्रामीणों की सूचना पर गोविंदपुर पुलिस पहुंची और उसे एसएनएमएमसीएच, धनबाद में भर्ती कराया है। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक शंकर कामती ने बताया कि आमाघाटा जंगल से 17 वर्षीय किशोरी बेहोशी की हालत में मिली है। पुलिस ने उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद में दाखिल कराया है। वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। इलाज के बाद जब वह बोलेगी तो उसी के अनुरूप पुलिस कार्रवाई करेगी। उधर ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी जंगल में पड़ी हुई थी। इसके बाद इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी गई। ग्रामीणों को अंदेशा है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है। अब किशोरी के होश में आने के बाद भी सही स्थिति का पता चलेगा।