साइक्लोथॉन में उमड़े लोग, छह किमी की साइकिल यात्रा कर दिया स्वास्थ्य और पर्यावरण को लेकर किया जागरूक

0

साइक्लोथॉन में उमड़े लोग, छह किमी की साइकिल यात्रा कर दिया स्वास्थ्य और पर्यावरण को लेकर किया जागरूक

सैकड़ों स्कूली बच्चों समेत शहर के गणमान्य लोग हुए शामिल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रविवार की सुबह स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत मारवाड़ी युवा मंच, गिरिडीह प्रेरणा शाखा रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह कपल एवं नवजीवन नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान में साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लगभग सात सौ से अधिक लोगों ने गिरिडीह शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए लगभग छह किलोमीटर की साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। सबसे बड़ी बात यह कि इस कार्यक्रम में शामिल लोगों में से लगभग 90% स्कूली बच्चे थे।

इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी नीलम नील टोप्पो, मोदी धर्मशाला के अशोक अग्रवाल, पिकल बॉल्स एसोसिएशन, झारखंड के अध्यक्ष राजेश जालान, रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह कपल के अध्यक्ष वैभव शाहबादी, सचिव हरमिंदर सिंह मोंगिया, मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल, सचिव रुचि खेतान, नवजीवन नर्सिंग होम की सीईओ स्वाति अग्रवाल, प्रबंध निदेशक अभिषेक बगड़िया, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

साइकिल चलाते हुए बच्चों ने बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, कालीबाड़ी, टावर चौक, कचहरी चौक, मकतपुर, कुम्हार टोली रोड से होते हुए स्टेशन रोड के रास्ते वापस मोदी धर्मशाला आकर अपनी रैली खत्म की। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल के अध्यक्ष वैभव शाहबादी ने कहा कि स्वस्थ तन से बड़ा कोई भी धन नहीं है। इसलिए गिरिडीह के निवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का यह एक अनूठा प्रयास है। क्लब के सचिव हरमिंदर सिंह मोंगिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच का नेशनल लेवल का यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत बड़े संदेश को लेकर चल रहा है। भविष्य में भी रोटरी और प्रेरणा शाखा मिलकर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन यहां स्थानीय स्तर पर करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गिरिडीह प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल ने कहा कि आज न सिर्फ पूरे देश में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एक अनुच्छेद कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है बल्कि सिंगापुर, थाईलैंड, बैंकॉक, दुबई, कुआला, लंपुर जैसे जगहों पर भी यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। युवा मंच किसी भी जाति, धर्म, भाषा, संप्रदाय और क्षेत्रीय भेदभाव के बिना जनहित के कार्यक्रमों को श्रृंखलाबद्ध तरीके से आयोजित करता रहा है।

कार्यक्रम के समापन से पूर्व पर्यावरण, स्वास्थ्य और कन्या भ्रूण संरक्षण से संबंधित स्लोगन और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इसमें लगभग डेढ़ सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।

पर्यावरण संरक्षण की श्रेणी में

 

प्रथम- कार्तिक जायसवाल

 

द्वितीय – चर्चित खंडेलवाल

 

तृतीय – ओजस सिंह

 

 

कन्या भ्रूण संरक्षण श्रेणी में

 

प्रथम – तनीषा आर्य

 

द्वितीय-राजकृत

 

 

स्वास्थ्य जागरूकता श्रेणी में

 

प्रथम – वृषांक आर्या

 

सभी को पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह कपल के सिद्धार्थ जैन, नम्रता शाहाबादी, अनित, शालिनी खंडेलवाल, गीत सलूजा, अमरजीत कौर, किरण पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव रंजन सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि नूतन शर्मा, नवजीवन नर्सिंग होम्स के उज्जवल, सिद्धार्थ, पॉल,v संदीप पांडे, निखिल कुमार के अलावा सलूजा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, कॉन्सेप्ट ट्यूटोरियल के डायरेक्टर रोहित कुमार आदि मौजूद थे। रैली में कार्मल स्कूल ,विजया इंस्टीट्यूट, किरण पब्लिक स्कूल, सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल, कॉन्सेप्ट ट्यूटोरियल एवं दोनों क्लब के सदस्य इसमें शामिल हुए।

 

कार्यक्रम को व्यवस्थित और सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा की तरफ से अध्यक्ष रिया अग्रवाल के नेतृत्व में सचिन रुचि खेतान कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा और पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया सहित कई सदस्यों की सक्रियता रही कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह कपिल के अतिन खंडेलवाल ने दिया

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *