

उपायुक्त ने वेयरहाउस का लिया जायजा
डीजे न्यूज, देवघर : आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को कल्याणपुर स्थित वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थल की वस्तुस्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, वीवीपीएटी हॉल और बीयू हॉल का गहन अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा मानकों के पालन और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशानिर्देशों के अनुपालन पर विशेष बल दिया।
उपायुक्त ने वेयरहाउस गेट पर लगाई गई सील की जांच की और परिसर में तैनात सुरक्षा जवानों से संवाद किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र और फायरबॉक्स मशीनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उनकी नियमित जांच और साफ-सफाई का निर्देश दिया।
इस निरीक्षण के दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उप-निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
