सरकारी वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा एवं तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

Advertisements

सरकारी वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा एवं तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर गुरुवार को टेकरीवाल मोटर्स परिसर में सरकारी कार्यालयों में कार्यरत वाहन चालकों के लिए कौशल विकास एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मोटरयान निरीक्षक विमल किशोर सिंह ने नए वाहनों के संचालन संबंधी जानकारी देकर किया। वहीं सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय ने चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया।

टेकरीवाल मोटर्स के तकनीकी विशेषज्ञ राजकरण ने GPS नेविगेशन, BS-6 मॉडल की विशेषताएं, लाइट फंक्शन, AC संचालन, ब्रेक सिस्टम और वाहन रखरखाव जैसे विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि आगे भी चालकों को नई गाड़ियों के तकनीकी विशेषज्ञों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, ताकि चालक आधुनिक तकनीक और सुरक्षा मानकों से भली-भांति अवगत रह सकें।

कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय के प्रधान लिपिक बिमल सिंह, लिपिक राहुल कुमार सिंह, IT सहायक अजय कुमार एवं ऑपरेटर संजीत कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top