हुसैनाबाद मध्य विद्यालय के छात्रों ने कबड्डी में लहराया परचम

Advertisements

हुसैनाबाद मध्य विद्यालय के छात्रों ने कबड्डी में लहराया परचम

डीजे न्यूज, हुसैनाबाद (पलामू) : पलामू डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन, डाल्टनगंज द्वारा खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल प्रतियोगिता में राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय के छह विद्यार्थियों ने विजेता बनकर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

देर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र और कप का वितरण सोमवार को विद्यालय प्रांगण में प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर बतौर कोच विद्यालय की पूर्व छात्रा विद्या कुमारी भी मौजूद रहीं।

विजेता खिलाड़ियों में शनि कुमार (वर्ग 8), अनीस कुमार (वर्ग 8), अंकज कुमार (वर्ग 8), सोमू कुमार (वर्ग 7) और नीतीश कुमार (वर्ग 7) शामिल रहे।

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद के अलावा राजेश कुमार गुप्ता, मुहम्मद जुबैर अंसारी, राजेश कुमार तथा शिक्षिकाएं सुषमा पांडेय, आशा कुमारी, पूनम कुमारी और रश्मि प्रकाश उपस्थित थीं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top