



ब्रेकिंग: 400 सौ फीट गहरी खाई में गिरी सर्विस वैन, वैन में पांच कर्मी थे सवार, बीसीसीएल के वेस्ट मोदीडीह कोलियरी का मामला, बचाव कार्य जारी
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंर्तगत वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के कांटापहाड़ी में संचालित मां अंबे आउटसोर्सिंग परियोजना में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। कंपनी की सर्विस वैन लगभग 400 फीट गहरी खाई में गिर ग ई। वैन में पांच आउटसोर्सिंग कर्मी सवार थे। जिस खाई में वैन गिरी है उसमें पानी भरा हुआ है। वैन में सवार सभी कर्मी मेंटनेंस कार्य करने के लिए कांटापहाड़ी स्थित मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी कार्यालय जा रहे थे। इसी क्रम में एक बड़ा सा चट्टान गिरकर वैन से टकरा गया। चट्टान के टकराने से देखते ही देखते वैन गहरी खाई में जा गिरी।

बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन, डीजीएस एस के अधिकारी, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी है।
