Advertisements



धनबाद-नई दिल्ली के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन
डीजे न्यूज, धनबाद:
त्यौहारों को लेकर धनबाद-नई दिल्ली के मध्य नई दिल्ली-धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 04456नई दिल्ली-धनबाद स्पेशल, प्रतिदिन, 20 सितंबर से 30 नवंबर तक।
गाड़ी संख्या 04455धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल, प्रतिदिन, 22 सितंबर से 02 दिसंबर तक।
उक्त ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे।
