


भारी बारिश के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
डीजे न्यूज, धनबाद:
भारी बारिश के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
रद ट्रेनें
गाड़ी संख्या 03309धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल, सितंबर माह के 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 सितंबर को रद।
गाड़ी संख्या 03310जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल, सितम्बर-03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 25 को रद।
02 सितंबर से 27 सितंबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर स्टेशन पर किया गया है।
02 सितंबर से 30 सितंबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर स्टेशन से किया गया है।
03 सितंबर से 28 सितंबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर स्टेशन पर किया गया है।
03 सितंबर से 30 सितंबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 18102 जम्मू तवी-टाटानगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर स्टेशन से किया गया है।
08 सितंबर, 15 सितंबर, 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22317 सियालदह-जम्मू तवी हमसफर ट्रेन का आंशिक समापन लुधियाना स्टेशन पर किया गया है।
03 सितंबर, 10 सितंबर, 17 सितंबर एवं 24 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22318 जम्मू तवी-सियालदह हमसफर ट्रेन का आंशिक प्रारंभ लुधियाना स्टेशन से किया गया है।
