

सीओ से मिला जनवादी समिति का प्रतिनिधिमंडल
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष उपाशी महताइन के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल बलियापुर के सीओ मुरारी नायक से मिला। इस दौरान 23 अगस्त को जनवादी महिला समिति द्वारा सात सूत्री मांगों के समर्थन में अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन को लेकर अब तक किसी प्रकार की वार्ता नहीं किए जाने के प्रति रोष प्रकट किया। प्रतिनिधिमंडल ने आसनबनी मौजा में किसानों की जमीन जबरन अधिग्रहण मामले पर रोक लगाने की मांग की। जिस पर अंचल अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को 6 सितंबर को आसनबनी मौजा में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित लोगों के साथ वार्ता करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में रानी मिश्रा, पुरनी देवी, हिमानी देवी, मालती देवी, फूलमनी देवी, मीनू देवी, कुसुम देवी, फूलों देवी, तारिणी देवी, लुकिया देवी, सावित्री देवी आदि थी।
