शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए सम्मिलित प्रयास जरूरी : बीपीओ 

Advertisements

शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए सम्मिलित प्रयास जरूरी : बीपीओ 

बेंगाबाद में गुरु गोष्ठी आयोजित, दिए गए निर्देश 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रखंड संसाधन केंद्र बेंगाबाद में शनिवार को मासिक गुरू गोष्ठी हुई। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के डी सिंह मौजूद थे। गुरु गोष्ठी में प्रखंड में सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर मंथन हुआ। इसमें शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों से भी सहयोगी की अपील की गई। गुरु गोष्ठी में बीपीओ ने शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करने के लिए सम्मिलित प्रयास पर बल दिया। इसके अलावा विद्यालय संचालन की स्थिति, छात्र उपस्थिति, शिक्षकों की जिम्मेदारियां और विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

गुरुगोष्ठी में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक सह सचिव की उपस्थिति अनिवार्य की गई थी। इसमें उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट विद्यालय, मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, नवप्रारंभिक विद्यालय, मॉडल विद्यालय, मदरसा और संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य शामिल हुए।

इस मौके पर एम आई एस संजय पंडित, शिक्षक रामदेव वर्मा,  राज नारायण वर्मा, नयण चन्द्र देता, मनोहर सिंह,  सुमन प्रसाद, सुधा कुमारी, एंवम विभिन्न संकुलों के संकुल साधन सेवी आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top