देवघर में “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

Advertisements

देवघर में “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

डीजे न्यूज, देवघर : देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार शनिवार को समाहरणालय सभागार में “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” (DA-JGUA) अंतर्गत जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, डिप्टी सेक्रेटरी नरेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

योजनाओं पर दिया गया विशेष जोर

कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा ने बताया कि यह अभियान जनजातीय समुदाय के संपूर्ण उत्थान के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत वैसे गांवों का चयन किया गया है जहां जनसंख्या 500 से अधिक है और उसमें 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या है। इस अभियान के अंतर्गत 2028-29 तक 17 मंत्रालयों की 25 से अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन सैचुरेशन मोड में किया जाएगा।

इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण, मोबाइल कनेक्टिविटी, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, छात्रावास, कक्षाओं का निर्माण, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर और कृषि-पशुपालन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

डिप्टी सेक्रेटरी नरेश गुप्ता ने कहा कि जिला और प्रखंड स्तरीय समितियों का गठन कर धरती आबा अभियान के गाइडलाइन के अनुसार ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे और गांवों की जरूरतों का आकलन कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाई कि वे अभियान का हिस्सा बनकर समाज के पिछड़े जनजातीय समुदाय के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। साथ ही विशेषज्ञों ने प्रशासनिक प्रक्रियाओं, तकनीकी प्रयोगों और नागरिक सेवा प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया।

उपस्थित रहे अधिकारी

कार्यशाला में अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, खेल पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, एलडीएम, डीपीएम-जेएसएलपीएस, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मी और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top