खंडोली डैम संरक्षण की लड़ाई तेज, सड़क पर उतरे लोग

Advertisements

खंडोली डैम संरक्षण की लड़ाई तेज, सड़क पर उतरे लोग

सीओ का पुतला दहन

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
झारखंड लोक कल्याण मंच (जेएलकेएम) के बैनर तले बुधवार को गिरिडीह में “खंडोली बचाओ आंदोलन” की शुरुआत हुई। आंदोलनकारियों ने खंडोली डैम को बचाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बेंगाबाद अंचल अधिकारी (सीओ) का प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली और टावर चौक पर उनका पुतला दहन कर अंतिम संस्कार किया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि खंडोली जलाशय के पास बनी अंडा फैक्ट्री और मशरूम फैक्ट्री से गंदगी फैलाकर डैम का पानी लगातार प्रदूषित किया जा रहा है। इस संबंध में कई बार सीमांकन और बाउंड्री की मांग की गई, लेकिन प्रशासन की चुप्पी ने लोगों को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया।

जेएलकेएम के केंद्रीय महासचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि आज केवल प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार किया गया है। आने वाले दिनों में दशक्रम और बारहवीं भी की जाएगी। उन्होंने चेताया कि अगर प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा और इसे रांची से लेकर दिल्ली तक उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि “खंडोली डैम गिरिडीह की धरोहर है। इसे बचाने की लड़ाई किसी भी स्तर तक ले जाई जाएगी।”

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top