सतगुरु मां के जन्मोत्सव पर कबीर ज्ञान मंदिर में 721 यूनिट रक्तदान

Advertisements

सतगुरु मां के जन्मोत्सव पर कबीर ज्ञान मंदिर में 721 यूनिट रक्तदान

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

भाद्र शुक्ल चतुर्थी के अवसर पर श्री कबीर ज्ञान मंदिर में सतगुरु मां ज्ञान का पावन जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सतगुरु मां के पूजन-वंदन से हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

इस विशेष मौके पर श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस वर्ष 721 यूनिट रक्तदान कर संस्था ने नया रिकॉर्ड बनाया। खास बात यह रही कि कुल यूनिट में से 270 बहनों ने रक्तदान किया। तीज व्रत के उपरांत इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं का रक्तदान करना समाज के लिए एक प्रेरणादायी पहल माना गया।

सतगुरु मां ने कहा कि “रक्तदान केवल चिकित्सा की प्रक्रिया नहीं, बल्कि मानवता का उत्सव है। यह वह क्षण है, जब आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी और के दिल में धड़कने लगता है।” उन्होंने बहनों को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान से स्वास्थ्य लाभ के साथ ही परिवार और समाज में भी सकारात्मक संदेश जाता है।

रक्तदान का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ सुबह 9 बजे हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रत कुमार मित्रा, सेवानिवृत्त आ.ई.एस. रामानंद जी, आईएमए अध्यक्ष डॉ. रितेश सिन्हा, रेडक्रॉस अध्यक्ष अरविंद कुमार, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, माहुरी वैश्य महामंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सोहल सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

इस मौके पर सतगुरु मां द्वारा रचित पुस्तक “कबीर वाणी में रहस्यमई अध्यात्म” का भी विमोचन किया गया। इसमें कबीर वाणी का आधुनिक दृष्टिकोण प्रस्तुत है, जो जीवन जीने की एक नई दिशा प्रदान करता है।

संध्याकालीन कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top