डोभा में डूबने से दो मासूम भाई-बहन की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ 

Advertisements

डोभा में डूबने से दो मासूम भाई-बहन की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ 

डीजे न्यूज, (बेगाबाद) गिरिडीह : 

फिट कोरिया पंचायत के पतरोडीह गांव में बुधवार की शाम दर्दनाक हादसा हुआ, जब डोभा (छोटा तालाब) में डूबने से दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सात  वर्षीय प्रिंस कुमार और पांच वर्षीय रितिका कुमारी के रूप में हुई है।

प्रिंस और रितिका अपने घर के पास खेल रहे थे। कुछ देर बाद दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी खोजबीन में निकले। इसी दौरान घर से थोड़ी दूरी पर बने डोभा के पास बच्चों की चप्पल दिखी। ग्रामीणों ने जब डोभा में खोजबीन की तो दोनों को बाहर निकाला गया। हालांकि स्थानीय चिकित्सक और फिर सदर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि मृतक बच्चों के पिता दिनेश दास प्रवासी मजदूर हैं और सपरिवार सूरत में रहते थे। कुछ दिन पहले ही अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए गांव लौटे थे। दिनेश दास के यही दो बच्चे थे, जिनकी मौत से परिवार पूरी तरह से टूट गया है।

गांव में इस हादसे से मातम पसरा है और स्वजनों के रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top