Advertisements


गोविंदपुर के ग्रामीण इलाकों में गणेश पूजा की धूम
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद:

गोविंदपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब गणेश चतुर्थी का आयोजन किया जाने लगा है। बागसुमा गांव में श्री लक्ष्मी मंदिर परिसर में पहली बार प्रतिमा स्थापित कर और पंडाल बनाकर गणपति की पूजा -अर्चना की गई । पूजनोत्सव में काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस आयोजन में गांव के युवकों का योगदान रहा। रतनपुर दुर्गा मंदिर में यूनिटी क्लब द्वारा आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर गणेश भगवान की पूजा अर्चना की गई। प्रथम दिन बुधवार रात भगवती जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
