

दिव्यांगता की पहचान के लिए लगा शिविर
59 बच्चों में मिला पॉजिटिव लक्षण

डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद):
टुंडी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय में मंगलवार को दिव्यांगता की पहचान के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
समावेशी शिक्षा के तहत आयोजित शिविर में चिकित्सकों ने विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। जांच के उपरांत दवा व उपकरण वितरित किया गया। शिविर में 59 बच्चों में पॉजिटिव लक्षण पाए गए , जबकि 22 बच्चों को मदद हेतु सामग्री दी जाएगी। जिन बच्चों में दिव्यांगता के लक्षण पाए ग ए, उन्हें विभाग द्वारा उपकरण वितरण करने के लिए सूची तैयार कर जिला भेजा जाएगा। उपकरण में ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान के मशीन आदि शामिल है।
शिविर में टीकाकरण नोडल पदाधिकारी डॉक्टर अभिषेक मुखर्जी ने कहा की समावेशी शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय में अध्ययनरत वैसे छात्र- छात्रा जिनमें दिव्यांगता के लक्षण होते हैं, उनका स्वास्थ्य जांच कराया जाता है। जांच के बाद बच्चों को उपकरण दिया जाता है, ताकि बच्चे पठन- पाठन के लिए विद्यालय पहुंच सके। मौके पर डॉक्टर विजय वर्मा, बीपीओ उमेश पासवान , पीएसओ दीपक कुमार मंडल, अमर बहादुर यादव, आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षिका सुनीता मरांडी , शैलेंद्र सिंह, शशि कुमार, ऋषि कुमार व अन्य मौजूद थे।
