झरिया व आसपास इलाके में जलापूर्ति ठप

Advertisements

झरिया व आसपास इलाके में जलापूर्ति ठप
डीजे न्यूज, जोड़ापोखर, धनबाद:
तेनुघाट डैम से पानी छोड़ने का असर झमाडा जल संयंत्र केंद्र पर पड़ा है। सोमवार को झरिया जलमीनार को जाने वाली 30 इंच पाइप लाइन से जलापूर्ति ठप रही। रविवार को पाथरडीह 18 इंच पाइप लाइन से लोगों को आंशिक रूप से पीने का पानी मिला। दरअसल शनिवार की देर रात भारी बारिश होने के कारण तेनुघाट डैम से पानी छोड़ा गया। जिससे दामोदर नदी का जलस्तर 456 आरएल से बढ़कर 462 आरएल पहुँच गया। तेज बहाव के कारण नदी में पानी के साथ कचड़ा भी आते है, जो इंटेक वाल्व के फुटबॉल में चिपक जा रहे। तेज बहाव रहने के कारण झमाडा कर्मी इसकी सफाई करने में असमर्थ दिख रहे है।
कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने बताया कि फिलहाल नदी में तेज बहाव के कारण फुटबॉल की सफाई नही हो पा रही है। जलस्तर गिरने पर फुटबॉल की सफाई कर जलभण्डारण का कार्य किया जाएगा।जल्द ही झरिया व आसपास के क्षेत्रों में सामान्य रूप से जलापूर्ति की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top