आपूर्ति विभाग का जागरूकता रथ रवाना सरकारी योजनाओं की जानकारी देना उद्देश्य : डीसी

Advertisements

आपूर्ति विभाग का जागरूकता रथ रवाना
सरकारी योजनाओं की जानकारी देना उद्देश्य : डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद:
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रचार रथ सोमवार को रवाना हुआ। डीसी आदित्य रंजन ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रचार रथ के माध्यम से विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई जाएगी। इसके अंतर्गत गुलाबी, पीला एवं हरा राशन कार्डधारकों को मिलने वाले चावल, चना, दाल, नमक, चीनी, धोती-साड़ी आदि की जानकारी दी जाएगी, ताकि लाभुक समय पर अपने निर्धारित कोटे की सामग्री प्राप्त कर सकें।
उन्होंने बताया की प्रचार रथ विभिन्न पंचायतों एवं ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करेगा। साथ ही यह पहल जन वितरण प्रणाली की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में भी सहायक होगी।
मौके पर एडीएम सप्लाई  जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top