अवैध खनन व बालू के उठाव पर डीएमओ-सीओ रखें कड़ी निगरानी : उपायुक्त
अवैध खनन व बालू के उठाव पर डीएमओ-सीओ रखें कड़ी निगरानी : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को अवैध उत्खनन के रोक थाम को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अवैध उत्खन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी समेत सभी थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन एवं बालू घाटों से बालू के अवैध उठाव पर कड़ी निगरानी रखें। इसके साथ ही इसे रोकने के लिए वे अपने क्षेत्रों में लगातार छापेमारी करें। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने कहा कि टीम लगातार छापेमारी करें, तभी अवैध खनन रोका जा सकता है। जितने भी जितने भी कोयले के खंते हैं उन सभी की डोजरिंग होनी चाहिए। इसके साथ ही कोल डंप पर फेंसिंग भी होनी चाहिए।
सीसीएल के जीएम ने कहा कि उनके द्वारा अब तक अवैध खनन कर रहे 8 लोगों पर एफआईआर किया गया है। इसके साथ ही फेंसिंग के लिए टेंडर किया जा रहा है।
बैठक में अपर समाहर्ता, प्रदूषण नियंत्रण विभाग पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।