

खाद्य सुरक्षा योजनाओं का होगा व्यापक प्रचार, आपूर्ति विभाग ने जागरूकता रथ किया रवाना
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष पहल शुरू की है। उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने समाहरणालय परिसर से आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर समदानी ने बताया कि यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों और गांवों का भ्रमण कर लोगों को विभागीय योजनाओं और उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी देगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से न केवल योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जाएगा, बल्कि अयोग्य लाभार्थियों द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी, दंडात्मक प्रावधान, वन नेशन-वन राशन कार्ड के तहत सुविधा, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तथा पीजीएमएस पोर्टल की जानकारी भी दी जाएगी। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि रथ के जरिए लोगों को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना, मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, चीनी वितरण योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। आपूर्ति विभाग ने केवल रथ तक ही प्रचार को सीमित नहीं रखा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर आमजन को योजनाओं और नियम-कायदों की जानकारी दी जा रही है। श्री समदानी ने बताया कि प्रचार रथ और नुक्कड़ नाटक दोनों माध्यमों से विशेष रूप से पीवीटीजी समुदाय, दुर्गम व पहाड़ी क्षेत्रों, हाट-बाजारों, चौक-चौराहों और चिन्हित स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस पहल से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को खाद्य सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी सरल और सुलभ तरीके से मिल सकेगी। जिला प्रशासन का मानना है कि प्रचार-प्रसार के इस अभियान से न केवल पात्र लाभुक लाभान्वित होंगे, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी।
