पचंबा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, चेतावनी के बाद सख्ती शुरू

Advertisements

पचंबा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, चेतावनी के बाद सख्ती शुरू
डीजे न्यूज, पचंबा(गिरिडीह) : शहर की सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार से विशेष अभियान की शुरुआत की। पहले ही दिन मस्जिद मोड़ से रज्जाक चौक तक दुकानदारों और कब्जाधारियों को नोटिस देकर फुटपाथ और सड़क खाली करने का निर्देश दिया गया। सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते और सीओ जितेंद्र प्रसाद ने साफ कहा कि तय समयसीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर जब्ती के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि फोर लेन रोड निर्माण को लेकर चिह्नित जगहों पर कुछ लोगों ने मापी में गड़बड़ी की थी। इस पर मौके पर पहुंचकर उन्हें दोबारा ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही चेताया गया कि निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। शहर के कई मुख्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा सड़क और फुटपाथ पर सामान रखने से यातायात प्रभावित हो रहा है। कई जगह ठेले और अस्थायी चबूतरे पैदल यात्रियों और वाहनों दोनों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। शुक्रवार को एसडीएम, सीओ और पचंबा थाना प्रभारी ने फोर लेन रोड निर्माण में बाधक बने अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए आने वाले दिनों में अन्य प्रमुख बाजारों और मार्गों पर भी यह अभियान जारी रहेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top