

गिरिडीह उपायुक्त ने नता दरबार में सुनी समस्याएं, कई मामलों का मौके पर निपटारा
सोशल मीडिया और समाचार पत्रों से मिली शिकायतों पर भी हुई त्वरित कार्रवाई
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने भूमि विवाद, पेंशन, राशन, दाखिल-खारिज, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, आवास योजना व अन्य व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस दौरान कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
सोशल मीडिया और समाचार पत्रों से मिली शिकायतों का भी समाधान उपायुक्त ने बताया कि जनता दरबार आमजन से सीधे संवाद का माध्यम है और इसका उद्देश्य वास्तविक समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि मंगलवार व शुक्रवार के अलावा भी आमजन समाहरणालय आकर आवेदन दे सकते हैं, जिसका शीघ्र निपटारा किया जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) और समाचार पत्रों के माध्यम से मिली शिकायतों का भी समयबद्ध समाधान कराया जा रहा है। इसी क्रम में डुमरी प्रखंड के चेगडो पंचायत स्थित खुरजीयो गांव की वृद्धा हलवा देवी को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक को कार्रवाई का निर्देश दिया गया और अब उन्हें पेंशन का लाभ उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं बिरनी प्रखंड अंतर्गत शाखाबारा पंचायत के गरायडीह मुख्य मार्ग की मरम्मत से जुड़ी शिकायत पर भी तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त सड़क की मरम्मत करा दी गई है।

