नीति आयोग की मानकों को हर हाल में करें पूरा : नमन प्रियेश लकड़ा

Advertisements

नीति आयोग की मानकों को हर हाल में करें पूरा : नमन प्रियेश लकड़ा
गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य समय पर पूरा करें, भुगतान में देरी पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त
डीजे न्यूज, देवघर : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में डीएमएफटी, अनटाइड, एमपीलैड, एमएलए लैड, पीएम अभिम, 15वें वित्त आयोग एवं नीति आयोग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समयावधि में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि भुगतान में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं पर कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम से जुड़े सूचकांकों की समीक्षा की गई। इसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि-जल संसाधन और कौशल विकास से संबंधित कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों को हर हाल में पूरा किया जाए। इसके अलावा डीएमएफटी की राशि से संचालित कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने समयबद्ध पूर्णता पर जोर दिया। उन्होंने पीएम अभिम योजना और 15वें वित्त आयोग से जुड़ी योजनाओं का भी जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग के तहत निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र भवनों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एनआरईपी, विशेष प्रमंडल और भवन प्रमंडल के अभियंताओं को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, डीएमएफटी टीम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top