बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले पंचायत सचिवों का वेतन रोकने का निर्देश 

Advertisements

बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले पंचायत सचिवों का वेतन रोकने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद:

समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में डीसी आदित्य रंजन ने पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित  योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

इस दौरान ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना, मासिक प्रगति की अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायतों में ज्ञान केंद्र की अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायत सचिवालय की अद्यतन प्रतिवेदन, स्थापना अंतर्गत स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों से संबंधित मामले समेत अन्य मामले की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने जिला के सभी पंचायत भवनों में बिजली, पानी, शौचालय, पर्याप्त फर्नीचर, पूरे परिसर में रौशनी की व्यवस्था, दुरुस्त दरवाजे एवं खिड़की, वायरिंग , रंग रोगन आदि को सुचारू रूप से सुदृढ़ करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं उन्होंने सभी पंचायत भवनों का नो कॉस्ट-लॉ कॉस्ट असेसमेंट करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी पंचायत को आइडियल पंचायत भवन बनाने का लक्ष्य रख कर असेसमेंट करें, जिसमें सुंदर भवन हो, परिसर का बाउंड्री वॉल हो, वेटिंग एरिया हो, परिसर में साफ सफाई हो, सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने कहा की जो भी पंचायत सचिव अपने – अपने पंचायत भवन में ही बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नही कराते हैं, उनका वेतन रोकते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने प्रखंड के विद्यालय, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी  मुकेश बाउरी, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर एवं अन्य मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top