

जमीन अधिग्रहण एवं राजस्व के मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं : नमन प्रियेश लकड़ा
देवघर-बासुकीनाथ फोर लेन कार्य में हो रही देरी पर उपायुक्त ने जताई नाराजगी, जल्द पूरा करने का निर्देश
डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि जमीन अधिग्रहण एवं राजस्व से जुड़े मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को लंबित विवादों का त्वरित निष्पादन करने और योजनाओं को आपसी समन्वय के साथ ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने देवघर-बासुकीनाथ फोर लेन कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की और जल्द काम पूरा करने को कहा। इसके अलावा कई सड़क परियोजनाओं और मधुपुर बाईपास नई बीजी रेल लाइन परियोजना को लेकर भी अधिकारियों को चेतावनी दी कि रेलवे व अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्य पूर्ण करें। उपायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमि का अवैध प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए पंचायत सेवक, अंचल निरीक्षक व मुखिया को जिम्मेदारी सौंपने के साथ अधिकारियों को स्वयं भी नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीएफओ अभिषेक भूषण, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एसडीओ मधुपुर राजीव कुमार, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमर प्रसाद, रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर, आरसीडी, एनएचआई के अभियंता समेत जिले के सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

