गया पुल अंडरपास‌ की एक हिस्से की सड़क का समतलीकरण पूरा

Advertisements

गया पुल अंडरपास‌ की एक हिस्से की सड़क का समतलीकरण पूरा

डीने न्यूज, धनबाद:

गया पुल अंडर पास का मरम्मती कार्य बीती रात से शुरू हुआ। बुधवार सुबह 5:30 बजे तक पथ निर्माण विभाग ने अंडरपास के श्रमिक चौक से बैंक मोड़ की ओर जाने वाले हिस्से पर जेसीबी मशीन लगाकर 45 मीटर लंबे हिस्से से लगभग 10 इंच मलवा हटाकर सड़क का समतलीकरण करवाया।

समतलीकरण होने के बाद उस हिस्से में आवागमन शुरू करवा दिया गया‌। अब बिना किसी रुकावट या बाधा के वहां से सरपट वाहन दौड़ने लगे हैं।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि समतलीकरण के बाद जल निकासी कर आज रात सीमेंट कंक्रीट के पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। इस हिस्से में काम पूरा होने के बाद‌ बैंक मोड़ से श्रमिक चौक वाले हिस्से में काम शुरू किया जाएगा।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top