





जामताड़ा में 15 अगस्त की तैयारियां तेज, उपायुक्त ने अधिकारियों संग किया मंथन

बुधवार को गांधी मैदान में होगा फुल ड्रेस रिहर्सल, मैदान में आवारा पशुओं पर रोक
इस बार नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्रिकेट मैच, ड्राई डे का सख्ती से पालन
डीजे न्यूज, जामताड़ा : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर जामताड़ा में तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता समेत जिला स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में राष्ट्रध्वज फहराने के समय, पैरेड पूर्वाभ्यास, मैदान की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और ड्राई डे सहित कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई।
झंडोतोलन का समय तय, कार्यक्रम स्थल पर होगी सख्त सुरक्षा
बैठक में विभिन्न कार्यालयों में झंडोतोलन का समय पुनर्निर्धारित किया गया। गांधी मैदान में सुबह 9:00 बजे मुख्य समारोह होगा, जबकि समाहरणालय में 10:10 बजे झंडोतोलन होगा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिषद, अनुमंडल कार्यालय, पुलिस लाइन सहित सभी प्रमुख स्थलों पर समयानुसार कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि झंडोतोलन के समय सभी अधिकारी ड्रेस कोड का पालन करें और राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखें। गांधी मैदान में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की विशेष तैनाती होगी और मुख्य मंच पर अनाधिकृत प्रवेश पर रोक रहेगी।
कल फुल ड्रेस रिहर्सल, 15 प्लाटून होंगे शामिल
पैरेड पूर्वाभ्यास 10 अगस्त से चल रहा है और बुधवार 13 अगस्त की सुबह फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इसमें जिला बल, आईआरबी, होमगार्ड, स्कूलों के प्लाटून और बैंड पार्टी मिलाकर कुल 15 प्लाटून भाग लेंगे। मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड और चलंत शौचालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
इस बार नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्रिकेट मैच
इस वर्ष जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, फ्रेंडली क्रिकेट मैच और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होगा। हालांकि, स्वतंत्रता सेनानियों और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
ड्राई डे और मांस बिक्री पर रोक
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि 15 अगस्त को जिलेभर में ड्राई डे रहेगा। सभी कसाईखाने, मांस और मछली की दुकानें बंद रहेंगी। थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारी इसके पालन को सुनिश्चित करेंगे।














































