
बगोदर के पत्थर खदान के खिलाफ आंदोलनरत आदिवासियों को माले ने दिया समर्थन
डीजे न्यूज,बगोदर(गिरिडीह ) : धरगुल्ली पंचायत के अंतर्गत बसवाटांड में संचालित पत्थर खदान के खिलाफ जारी आदिवासी आंदोलन को भाकपा माले ने समर्थन दिया है। पार्टी ने मंगलवार को एक जांच टीम भेजकर इलाके का मुआयना करने और आंदोलनरत ग्रामीणों से मुलाकात करने की घोषणा की है। यह जानकारी इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बगोदर भाकपा माले के कार्यवाहक प्रखंड सचिव संदीप जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि बीते करीब पंद्रह दिनों से बसवाटांड़ के आदिवासी पत्थर खदान के खिलाफ संघर्षरत हैं। ग्रामीण अपने घर, स्कूल, मंदिर, खेत-बारी और जंगल को बचाने के लिए खदान को बंद करने की मांग कर रहे हैं।
जायसवाल ने कहा कि अलग झारखंड राज्य के लिए सबसे अधिक बलिदान और कुर्बानी आदिवासियों ने दी, जिसके परिणामस्वरूप राज्य का गठन हुआ और एक आदिवासी मुख्यमंत्री बना। ऐसे में उनके हक और अधिकारों की चोरी कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ग्रामीणों का आरोप है कि पत्थर खदान के कारण न केवल उनका पर्यावरण और जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि उनकी आजीविका और सांस्कृतिक विरासत पर भी खतरा मंडरा रहा है।