
चाइबासा के छोटा गोपालपुर में आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल केंद्र बनाने पर मंथन
डीजे न्यूज, बंदगांव, चाइबासा : कराईकेला पंचायत के छोटा गोपालपुर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सामाजिक संस्था स्पायर के सौजन्य से मुंडा सिद्धनाथ प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन को बेहतर बनाने और बच्चों की शिक्षा को रुचिकर बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।
बच्चों की उपस्थिति और गतिविधियों पर जोर
बैठक में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, दीवार लेखन, बालगीत, लोक कथाओं के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता पर चर्चा की गई। आंगनबाड़ी केंद्र के बेहतर संचालन के लिए सहयोग समिति का भी गठन किया गया, ताकि केंद्र की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
बाल अधिकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष तीरथ जामुदा ने कहा कि अभिभावकों को महीने में एक बार बारी-बारी से केंद्र का अवलोकन करना चाहिए। इससे बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और केंद्र की गतिविधियों में पारदर्शिता बनी रहेगी।
बैठक में मौजूद प्रमुख लोग
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें कांति कुमारी, सेलाय बोदरा, पुरुषोत्तम प्रधान, गुरुवारी जामुदा, भारती महतो, सोमनाथ मेलगाण्डी, मुकरू बानरा, अभी बानरा, सेविका आशा बानरा, पालो बानरा, लक्ष्मी बानरा, जवानी बानरा, राधिका बानरा, अंजू बानरा समेत अन्य लोग शामिल थे।
मॉडल केंद्र बनाने की दिशा में पहल
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समाज और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे उनकी समग्र विकास प्रक्रिया में सुधार हो।